News Description : |
*जैन फेडरेशनका अॅप अल्पसंख्यांक विकास योजनायें सामान्य जनतक पहुंचायेगा - केंद्रीय अल्पसंख्यांक मंत्री मुख़्तार नक्वी*
*जैन अल्पसंख्यांक फेडरेशन के अॅप का मंत्रालय में उद्घाटन*
*नई दिल्ली :* अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यांक फेडरेशन द्वारा बनया गया अॅप अल्पसंख्यांक कल्याण योजनाओंको सामान्य जनतक पहुंचाने में उपयोगी रहेगा ऐसा विश्वास केंद्रीय अल्पसंख्यांक मंत्री मुख्तार अब्बास नक्वी ने व्यक्त किया ।
जैन फेडरेशन द्वारा भारतभर के जैन समाज के लोगों को केंद्र तथा राज्य सरकारोंकी योजनाये तथा अधिकारोंकी आसानी से जानकारी मिल सके इसलिए नया अॅप बनाया है । जिसका उद्घाटन अंत्योदय भवन, दिल्ली स्थित अल्पसंख्यांक मंत्रालय में केंद्रीय अल्पसंख्यांक मंत्री मुख्तार अब्बास नक्वी के हाथों संपन्न हुआ ।
जैन अल्पसंख्यांक फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी ने समारोह में स्वागत करते हुए कहा की भारतभर के जैन समाज में अल्पसंख्यांक दर्जे से मिले अधिकारों के प्रति जनजागरण हेतु फेडरेशन विभिन्न स्तर पर कार्यरत है। पिछले तीन वर्षो में भारतभर में 450 जनसभाओं के आयोजन के साथ साथ मासिक पत्रिका का प्रकाशन एवं विशेष पुस्तकोंका प्रकाशन किया जाता है ।
पिछले वर्ष शुरू किये वेबपोर्टल पर करीब दो लाख लोगोंने जानकारी हासिल की है ।
भारत सरकार के डिजिटल इंडीया अभियान में सहभागीता करते हुए और भारतभर के जैन युवाओंकी सुचनाओंको ध्यान में रखते हुए फेडरेशन ने अॅप बनाने का निर्णय लिया जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर फेडरेशन के महामंत्री संदीप भंडारी, उपाध्यक्ष तथा राजस्थान अल्पसंख्यांक आयोग के सदस्य दिनेश जैन, उपाध्यक्ष बिपीन जैन, संयुक्त मंत्री विमल जैन, दिल्ली प्रदेश संयोजक जे. के. जैन, धरमचन्द जैन, अनिल जैन आदी पदाधिकारी उपस्थित थे ।
मंत्री नक्वीजी ने अल्पसंख्यांक मंत्रालय की योजनाओंका व्यापक प्रसार करनेपर बल देते हुए फेडरेशन के कार्यां की सराहना की और विभिन्न योजनाओंसंबंधी दिये गये सुझावों पर जरूरी निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया ।
|